Tuesday, April 24, 2012

राष्ट्रीय ख्याति का अम्बिकाप्रसाद दिव्य पुरस्कार सुधा ओम ढींगरा के कहानी संग्रह ''कौन सी ज़मीन अपनी'' और कैनेडा से प्रकाशित पत्रिका ''हिन्दी चेतना'' के मुख्य सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी को श्रेष्ठ संपादन हेतु ।

0 comments

sudhajinew Shaim Tripathi-New

पन्द्रहवां अम्बिकाप्रसाद दिव्य पुरस्कार अमेरिका की सुधा ओम ढींगरा के कहानी संग्रह ''कौन सी ज़मीन अपनी'' और कैनेडा से प्रकाशित पत्रिका ''हिन्दी चेतना'' के मुख्य सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी को श्रेष्ठ संपादन हेतु अम्बिका प्रसाद दिव्य रजत अलंकरण प्रदान करने की घोषणा 20 अप्रैल 2012 को भोपाल स्थित, साहित्य सदन में आयोजित एक समारोह में की गई | दिव्य पुरस्कारों के संयोजक एवं प्रसिद्ध रचनाकार श्री जगदीश किंजल्क ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली के वेद प्रकाश कंवर के उपन्यास ''सेरीना'', बैरसिया के श्री कैलाश पिचौरी के काव्य संग्रह ''सन्नाटे की सुराही में" को भी अम्बिकाप्रसाद दिव्य पुरस्कार और श्री श्याम त्रिपाठी के साथ आठ और रचनाकारों को अम्बिकाप्रसाद दिव्य रजत अलंकरण प्रदान किए जाएँगे | अम्बिकाप्रसाद दिव्य रजत अलंकरण प्राप्त करने वाले रचनाकार हैं--डॉ. श्रीमती नताशा अरोड़ा ( नोएडा ) के उपन्यास 'युगांतर', श्री कुमार शर्मा अनिल (चंडीगढ़ ) के कहानी संग्रह 'रिश्ता रोज़ी से', श्री कुंवर किशोर टंडन (भोपाल ) के काव्य संग्रह 'सुबह से सुबह तक', श्री राजेन्द्र शर्मा 'अक्षर' (भोपाल ) के निबंध संग्रह 'शब्द वैभव', डॉ. एम. एल. खरे (भोपाल) के व्यंग्य संग्रह 'मुझ से भला न कोए', डॉ. अशोक गुजराती (दिल्ली ) के बाल साहित्य 'ख़ुशी के लिए', श्री संतोष सुपेकर (उज्जैन ) के लघुकथा संग्रह 'बंद आँखों का समाज', श्रीमती आशमा कौल (फरीदाबाद) के काव्य संग्रह 'बनाए हैं रास्ते' | श्री जगदीश किंजल्क ने यह भी बताया कि नाटक विधा के लिए उत्कृष्ट कृतियाँ प्राप्त न होने के कारण दिव्य रजत अलंकरण नहीं दिया जा रहा |

पंकज सुबीर

Tuesday, April 3, 2012

हिंदी चेतना का अप्रैल जून 2012 अंक वेब पर उपलब्‍ध है ।

0 comments

april_june_2012

मित्रों हिंदी चेतना का अप्रैल जून 2012 अंक प्रकाशित हो गया है । ग़ज़लें, व्‍यंग्‍य, साक्षात्कार, कहानियाँ, कविताएँ, आलेख, पुस्‍तक समीक्षा, साहित्यिक समाचार  तथा अन्य अनेक स्तंभों को अपने में समेटे, 'हिंदी चेतना' का अप्रैल जून 2012 अंक आपके हाथों में है | हमारा प्रयास है कि साहित्‍य की हर विधा को हिंदी चेतना में प्रमुखता से स्‍थान मिले  | इसमें हम कितना सफल हुए हैं, इसका पता हमको आपकी प्रतिक्रियाओं से चलता है | अतः निस्संकोच अपने मन की बात लिखें |
हिंदी चेतना को पढ़ें यहां

http://www.vibhom.com/hindi%20chetna.html

ऑन लाइन पढ़ने के लिये यहां पर जाएं

http://issuu.com/hindichetna/docs/april_june_2012

फेस बुक पर

http://www.facebook.com/people/Hindi-Chetna/100002369866074

ब्‍लाग पर

http://hindi-chetna.blogspot.com/

http://www.vibhom.com/blogs/ 

आप की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा |
सादर सप्रेम,
सुधा ओम ढींगरा
संपादक -हिन्दी चेतना